टोहाना में बदमाशों ने छुरा दिखाकर दुकानदार को लूटा
फतेहाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। टोहाना में रात रेलवे रोड पर कंवर सेन गुप्ता चौक पर बाइकसवार तीन बदमाशों ने रविवार देर तेजधार हथियार के बल पर एक दुकानदार से हजारों की नकदी लूट ली। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित दुकानदार विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंवर सैन चौक पर देव किरयाणा स्टोर के नाम से उसकी दुकान है। रविवार रात को करीब साढ़े 8 बजे वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक आए, उनमें से दो अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखे थे। युवकों ने पहले सिगरेट मांगी। इसके बाद युवक ने छुरा निकालकर उसे धमकाया और दूसरे युवक ने गल्ले में रखी 35-40 हजार की नगदी निकाल ली। जाते समय बदमाश स्कूटी की चाबी भी ले गए। इसके बाद तीनों युवक नहर की तरफ बाइक से फरार हो गए।
दुकानदार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास के सभी क्षेत्र को सील कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।