फतेहाबाद: पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से हजारों की नकदी लूटी

फतेहाबाद: पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से हजारों की नकदी लूटी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से हजारों की नकदी लूटी


फतेहाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र के गांव भिरड़ाना में मंगलवार को पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर पंप कर्मचारियों से लूट का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है। लूटपाट की यह घटना पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देर रात भिरड़ाना के सिद्धि विनायक पेट्रोल पम्प पर कार्य करने वाले गांव के ही दो व्यक्ति सोनू व सोहन लाल ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि 11 बजे बाद स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आये और पिस्तौल दिखा कर दोनों से 5 हजार रुपए की नकदी छीन ली। कारिन्दों के अनुसार गल्ले से भी काफी नकदी निकाल ली और फिर बाइक पर गांव की तरफ फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पंप संचालक गुलशन जुनेजा व डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। रात को पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मंगलवार दोपहर तक पुलिस पंप पर सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story