फतेहाबाद: टोहाना में दो दुकानदारों को चाकू दिखाकर हजारों लूटे
फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। टोहाना में तीन युवकों द्वारा चाकू दिखाकर दो दुकानदारों से हजारों की नकदी लूटने के दो मामले सामने आए हैं। दुकानदारों ने पहले अपने स्तर पर युवकों की तलाश की और अब उनकी पहचान कर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों ही केसों में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव शक्करपुरा निवासी मलकीत सिंह ने कहा है कि उसकी टोहाना में चंडीगढ़ रोड पर ट्रक यूनियन के पास वर्कशॉप है। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह रात को दुकान से भाखड़ा नहर के रास्ते अपने गांव शक्करपुरा जा रहा था। रास्ते में 14 वाले पुल के पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक पीछे से आए और उसके आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद तीनों युवकों ने उसे तेजधार चाकू दिखाते हुए कहा कि उसके पास जो कुछ है, वह दे दे वरना उसे जान से मार देंगे। इसके बाद उक्त युवकों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन व उसका पर्स जिसमें 10200 रुपये व अन्य कागजात थे, जबरदस्ती छीन लिए और फरार हो गए।
वह पहले अपने स्तर पर लुटेरों की तलाश करता रहा। इस पर उसे पता चला कि अमनदीप सिंह निवासी बक्शीवाला, गुरदीप निवासी चूल्हड़ व सुखप्रीत सिंह निवासी भूतगढ़, पंजाब ने उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के रामपुरा निवासी पवन कुमार ने कहा कि उसकी चंडीगढ़ रोड पर जनता साऊंड व किरयाणे के नाम से दुकान है। कुछ दिन पूर्व देर शाम को वह दुकान पर बैठा था। उसी समय दुकान के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए। इनमें से दो युवक दुकान में आए और सिगरेट मांगी। जब वह सिगरेट देने लगा तो इसी दौरान एक युवक जबरदस्ती गल्ला खोलने लगा। जब उसने रोका तो दूसरे युवक ने पीछे से तेजधार हथिायर से उस पर हमला कर दिया और गल्ले से जबरदस्ती 1500-2000 की नकदी निकाल ली। जब उसने शोर मचाया तो उक्त तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुकानदार ने बताया कि पहले वह डर गया था जिस कारण उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। अब उसने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि उस पर हमला कर लूटपाट करने वाले लवली निवासी हमीरगढ़ व उसका दोस्त गुरदीप निवासी चुल्हड़ व सुखी निवासी भूतगढ़ थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।