सोनीपत: मरीज की मौत पर सिविल अस्पताल में किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मरीज की मौत पर सिविल अस्पताल में किया प्रदर्शन


सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। निजी

अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीज से पैसे वसूलने और ऑपरेशन के दौरान मौत के विरोध में सोमवार को सिविल अस्पताल परिसर में विरोध

प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था और निजी अस्पतालों की मनमानी

के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी सीएमओ स्वराज चौधरी को ज्ञापन

सौंपा है।

जिला

पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने

के कारण आम जनता को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। निजी अस्पताल

इस मजबूरी का फायदा उठाकर इलाज और दवाइयों के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। आयुष्मान

योजना जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बावजूद गरीब और मध्यम वर्ग को आर्थिक शोषण

का सामना करना पड़ रहा है।

जगदीश

की मौत को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार

को न्याय दिलाने की मांग की गई। इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

गया। संजय बड़वासनिया ने बताया कि सामान्य अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच

सुविधाओं का अभाव है। मरीजों को कभी खानपुर तो कभी रोहतक भेजा जाता है, जिससे समय पर

इलाज नहीं मिल पाता और कई बार रास्ते में ही मरीज की हालत बिगड़ जाती है।

उन्होंने

आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों में अपने ही मेडिकल स्टोर होते हैं, जहां दवाइयां निर्धारित

मूल्य पर बेची जाती हैं, जबकि वही दवाइयां बाहर कम कीमत पर उपलब्ध होती हैं। आम जनता

को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना उसका मौलिक अधिकार है और सरकार का दायित्व है कि सभी को

समान स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story