गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के सरहोल टोल पर रहा लंबा जाम

गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के सरहोल टोल पर रहा लंबा जाम
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर के सरहोल टोल पर रहा लंबा जाम


सुबह-शाम के यातायात जाम से नहीं मिल रही राहत

-सरहोल टोल से रोजाना करीब साढ़े 3 लाख वाहनों का आवागमन

गुरुग्राम, 24 नवम्बर (हि.स.)। गुरुग्राम-दिल्ली की सीमा पर सरहोल टोल से भले ही गैर व्यवसायिक वाहनों का टोल प्लाजा हट गया हो, लेकिन जाम के हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं। सुबह-शाम रोजाना यहां जाम लगना नीयति ही बन गया है। इससे लोगों का गाडिय़ों पेट्रोल व्यर्थ में बर्बाद होता है। शायद यातायात पुलिस के पास भी इस जाम का कोई हल नहीं है।

गुरुग्राम-दिल्ली सरहोल सीमा पर पहले व्यवसायिक और गैर-व्यवसायिक वाहनों से टोल वसूला जाता था। इस कारण से सुबह से लेकर देर रात तक यह क्षेत्र जाम रहता था। इधर गुरुग्राम और उधर दिल्ली में 3-4 किलोमीटर तक जाम ही रहता था। अदालत के हस्तक्षेप से गैर व्यवसायिक टोल प्लाजा तो कई साल पहले हटा दिया गया, लेकिन अभी व्यवसायिक वाहनों के लिए टोल प्लाजा लगा हुआ है। बात करें यातायात जाम की तो जो स्थिति पहले होती थी, वैसे ही स्थिति अभी भी हो रही है। गुरुग्राम से दिल्ली जाने की तरफ लेन पर करीब 3 किलोमीटर तक यातायात जाम हो जाता है।

शंकर चौक तक तो सामान्य तौर पर जाम लगा ही रहता है। एयरपोर्ट निकट होने के कारण यहां से गाडिय़ों की संख्या काफी अधिक रहती है। एयरपोर्ट स्टाफ, पायलट, एयर हॉस्टेस आदि गुरुग्राम में एयरपोर्ट के निकट के होटलों में ही ठहरते हैं। साथ ही निजी एवं बुकिंग की गाडिय़ों से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों, राजस्थान, हरियाणा से दिल्ली जाने वाली गाडिय़ों के कारण यहां सरहोल टोल पर जाम लग जाता है।सरहोल टोल से औसतन रोजाना करीब साढ़े 3 लाख वाहन गुजरते हैं।

शिव मूर्ति के रास्ता खुला, फिर भी नहीं बनी बात

जाम लगने का कारण द्वारका एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी के लिए एनएच-48 को 90 दिन के लिए बंद होना भी बताया गया। इसी साल 14 मार्च को बंद किए गए उस रास्ते को अब खोल दिया गया है। लेकिन यातायात जाम के हालत बदतर ही हैं। एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस का दावा भले ही वाहनों के वेटिंग का दावा भले ही 15 मिनट का हो, लेकिन तस्वीर देखकर लगता नहीं कि इतनी जल्दी इस जाम में से कोई निकल पाया हो।

शादियों के सीजन में बढ़ी गाडिय़ों की संख्या

गुरुवार देव उठनी के साथ ही इस बार के शादियों का सीजन शुरू हो गया है। गुरुग्राम को गुरुग्राम, दिल्ली समेत देशभर में शादियों की भरमार थी। दिल्ली में शादियों में जाने वाले लोग अपनी गाडिय़ों के साथ इस जाम में भी फंसे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story