हिसार: 400 पार का लक्ष्य पूरा करने के लिए अपने बूथों मजूबत करें: राव नरबीर
लोकसभा कलस्टर प्रभारी ने ली बैठक, किया सुझाव पेटी का शुभारंभ
हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं तीन लोकसभा के कलस्टर प्रभारी राव नरबीर सिंह ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनाने के लिए एनडीए का 400 पार का लक्ष्य लेकर अपनी अपनी बूथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि नवमतदाताओं पर फोकस करते हुए चुनावी प्रचार में पूरी तरह से जुट जाएं। वे शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में लोकसभा कार्य समिति की बैठक में पदाधिकारी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सीधा मोदी जी को सुझाव भेजने के लिए सुझाव पेटी का शुभारंभ भी किया और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सुझाव भी लिए। इस अवसर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याना, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रवि सैनी, पूर्व विधायक प्रेमलता व श्रीनिवास गोयल मुख्य रूप से बैठक में मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री राव नरबीर ने कहा कि हर बूथ प्रभारी अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का कार्य करें तथा 10 दिनों तक प्रतिदिन कम से कम दो घंटे अपने बूथ पर अवश्य लगाएं। मंडल तथा विधानसभा स्तर पर पात्र व्यक्तियों के सम्मेलन करवाकर उनको केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएं। ग्राम परिक्रमा अथवा ग्राम चौपाल लगाकर किसानों को सरकार की योजनाओं से अवगत करते हुए उन्हें उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ही अब तक की सबसे बड़ी किसान हितैषी पार्टी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तथा युवा मोर्चा नव मतदाताओं पर पूरा फोकस करें क्योंकि युवा वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भारी उत्साह है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, रणधीर सिंह, संजीव रेवाड़ी, जयवीर माजरा, पूर्व विधायक वेद नारंग, अनिल सैनी, राजेन्द्र सपड़ा, पार्टी नेता रणधीर पनिहार, मनदीप मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण लाल रिणवा, सीमा गैबीपुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।