सोनीपत: लोक अदालत में 1633 केस निपटाए

सोनीपत: लोक अदालत में 1633 केस निपटाए
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लोक अदालत में 1633 केस निपटाए


सोनीपत, 25 नवंबर (हि.स.)। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव अशोक कुमार मान ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण अध्यक्ष प्रमोद गोयल के नेतृत्व में शनिवार को राजस्व और अन्य सहायक मामलों के निपटान के लिए विशेष लोक अदालत में 1633 मामले निपटाए गए।

डीएलएसए सचिव ने बताया कि इस लोक अदालत में राजस्व और अन्य सहायक मामलों से सम्बंधित 2681 मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया, जिनमें से 1633 केस निपटाए गए हैं। इसके साथ ही साथ एक लाख 94 हजार रुपये की राशि का निपटान किया गया। जिला न्यायालय परिसर सोनीपत में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जप जी की बेंच के द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, खरखौदा, खानपुर व राई के द्वारा इंतकाल तथा तकसीम सम्बन्धी मामलों का निपटान किया गया। लोक अदालत के माध्यम से आमजन को बहुत ही लाभ पहुंचाया गया और न्यायालय में लंबित पड़े मुकदमों का निपटारा किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story