सोनीपत: लोहड़ी पर्व जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशियों का उत्सव: अशीम कुमार घोष

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लोहड़ी पर्व जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशियों का उत्सव: अशीम कुमार घोष


सोनीपत: लोहड़ी पर्व जीवन, प्रकृति और सामूहिक खुशियों का उत्सव: अशीम कुमार घोष


-जिला बाल भवन में धूमधाम से मना

राज्य स्तरीय लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व

-राज्यपाल अशीम कुमार घोष, मित्रा

घोष और सुमन सैनी ने दी पर्व की शुभकामनाएं

सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला

बाल भवन में सोमवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में राज्य स्तरीय

लोहड़ी एवं मकर संक्रांति समारोह पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया

गया। कार्यक्रम में राज्यपाल तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर

अशीम कुमार घोष, परिषद की उपाध्यक्षा मित्रा घोष और मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी

एवं परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि में आहुति देकर प्रदेशवासियों

को शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल

प्रोफेसर अशीम कुमार घोष ने कहा कि लोहड़ी केवल फसल का पर्व नहीं, बल्कि जीवन, प्रकृति

और सामूहिक खुशियों का उत्सव है। यह सर्दियों के अंत और नए कृषि चक्र की शुरुआत का

प्रतीक है, जो आशा और समृद्धि का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं की भागीदारी की सराहना

करते हुए कहा कि जब युवा अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ते हैं, तब परंपराएं जीवंत

रहती हैं। लोहड़ी जैसे पर्व एकता, कृतज्ञता और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करते हैं।

परिषद

की उपाध्यक्षा मित्रा घोष ने कहा कि लोहड़ी कृतज्ञता, प्रकृति और समाज से जुड़ेपन का

पर्व है। यह आशा, गर्मजोशी और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने बंगाल में मकर संक्रांति

की परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति

है। मुख्यमंत्री की पत्नी परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने लोहड़ी और राष्ट्रीय युवा

दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति, परिश्रम और भाईचारे से जोड़ता

है।

उन्होंने परिषद के कार्यों

की सराहना करते हुए बताया कि बाल भवन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका

निभा रहे हैं।

कार्यक्रम

में राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, नगर निगम मेयर राजीव

जैन, उपायुक्त सुशील, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की धर्मपत्नी गीता कौशिक,

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की सचिव सुषमा गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन,

जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, गोहाना नगरपालिका की चेयरपर्सन रजनी विरमानी,

नगराधीश डॉ. अनमोल, भाजपा जिलाध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना

बिजेन्द्र मलिक, महामंत्री नीरज ठरू व तरूण देवीदास, गन्नौर मार्केट कमेटी चेयरमैन

निशांत छौक्कर आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story