हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय में बहुविभागीय (शिक्षा विभाग, संस्कृत विभाग, हिंदी विभाग व मालवीय
मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र) की ओर से लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता शिक्षा संकाय की डीन प्रो. वंदना पूनिया ने की।
प्रो. वंदना पूनिया ने मंगलवार काे लोहड़ी के महत्व को बताया कि लोहड़ी उत्तर
भारत, विशेषकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख लोक-पर्व है। यह पर्व
हर वर्ष 13 जनवरी को मनाया जाता है और सर्दियों के अंत तथा नई फसल के स्वागत का प्रतीक
है। इस अवसर पर उपस्थित प्रो. किशनाराम बिश्नोई ने बताया कि लोहड़ी के बाद सूर्य उत्तरायण
की ओर बढ़ता है, जिससे दिन बड़े होने लगते हैं। यह सकारात्मकता और नई शुरूआत का संकेत
है। इस पर्व पर लोग एकत्र होकर गीत-संगीत, नृत्य (भांगड़ा-गिद्धा) करते हैं। इससे सामाजिक
मेल-जोल और भाईचारा बढ़ता है।
विद्यार्थियों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम
में डॉ. कल्पना, डॉ. रामस्वरूप, डॉ. अनुराग, डॉ. कुलदीप, डॉ. ऊष्मा, डॉ. इंदु, डॉ.
पारुल, निर्मल व सुमन सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

