फतेहाबाद: प्रोफेसर कालोनी में मकान के ताले टूटे, नकदी व गहने चोरी

फतेहाबाद: प्रोफेसर कालोनी में मकान के ताले टूटे, नकदी व गहने चोरी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: प्रोफेसर कालोनी में मकान के ताले टूटे, नकदी व गहने चोरी


फतेहाबाद, 23 जून (हि.स.)। चोरों ने प्रोफेसर कालोनी स्थित एक मकान के ताले तोडक़र वहां से हजारों की नकदी व गहने चोरी कर लिए। शनिवार देर रात को परिवार जब वापस घर लौटा तो उसे चोरी का पता चला। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रविवार को पुलिस को दी शिकायत में प्रोफेसर कालोनी फतेहाबाद निवासी राजेश कुमार ने कहा है कि गत दिवस दोपहर को वह अपने परिवार के साथ किसी काम से रतिया गया था। वह अपने मकान के मेन गेट पर ताला लगाकर गया था। देर रात को जब वह वापस घर पहुंचा तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर कपड़े व अन्य सामान बिखरा हुआ था।

जब उसने सामान की जांच की तो पाया कि अज्ञात चोर उसके मकान में अलमारी में रखे 25 हजार रुपये नकद, दो जोड़ी पांजेब, 1 जोड़ी कंगन, चैन, सिक्के, दो अंगूठियां चोरी कर ले गए है। इस पर पहले उसने आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों बारे कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story