फतेहाबाद: फैक्ट्री में सो रहे दो लोगों को कमरे में बंद कर नकदी व सामान चुराया
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव सनियाना में सोमवार की रात को फैक्ट्री में सो रहे दो लोगों को कमरों में बंद कर अज्ञात चोर हजारों रुपये की नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
इस बारे भूना पुलिस को दी शिकायत में गांव सनियाना निवासी गुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि उसकी गांव में उकलाना रोड पर दशमेश फूड इंडस्ट्रीज के नाम से फैक्ट्री है। उसकी फैक्ट्री को शेर सिंह निवासी हांसी ने किराये पर ले रखा है। सोमवार की रात को शेर सिंह व चौकीदार सुरमुख सिंह सनियाना दोनों फैक्ट्री में बने कमरों में सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे 7-8 लोग फैक्ट्री में घुस गए और वहां सो रहे शेर सिंह व सुरमुख सिंह दोनों को कमरों में बंद कर दिया। उसके बाद इन लोगों ने फैक्ट्री के ऑफिस का ताला तोडक़र अलमारी में रखे 85 हजार रुपये व फैक्ट्री में लगे 33 केवी बिजली के ट्रांसफार्मर जिसकी कीमत करीब 11-12 लाख रुपये हैं। उसमें से तेल व कॉपर निकालकर चोरी कर ले गए। कमरे में बंद चौकीदार ने जब इनकी बातों को सुना तो एक युवक का नाम संदीप समझ में आया। इसके बाद सुबह जब उसे इस बारे पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।