हिसार: निकाय मंत्री ने गुरुग्राम के लिए वातानुकूलित बस को दिखाई झंडी

हिसार: निकाय मंत्री ने गुरुग्राम के लिए वातानुकूलित बस को दिखाई झंडी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: निकाय मंत्री ने गुरुग्राम के लिए वातानुकूलित बस को दिखाई झंडी


बोले, शहर में चलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक लोकल बसें, यात्रियों को होगी सुविधा

हिसार, 12 दिसंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के मुख्य अस अड्डे से गुरुग्राम के लिए वातानुकूलित बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर निकाय मंत्री ने चालक व परिचालक को पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी। हरियाणा रोडवेज़ के मुख्य महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने निकाय मंत्री के वहां पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हरियाणा परिवहन निगम का हिसार डिपो आए दिन नई बसें चलाकर यात्रियों को सुविधाएं देने का सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक तीर्थ स्थलों के लिए सीधी बसें चलाकर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाया है। पिछले दिनों में खाटू-श्याम, सालासर, मेहंदीपुर बाला जी, मथुरा वृंदावन व हरिद्वार की सीधी बसें चलाई गई है जिससे यात्रियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कई रूटों पर वातानुकूलित बसें चलाकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है। डा. कमल गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की ओर से शहर में 50 बस क्यू शेल्टर बनाए जाने की योजना है। इनमें से काफी बन भी चुके हैं तथा बाकी शीघ्र ही बना लिए जाएंगे। ये क्यू शेल्टर यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ शहर की सुंदरता में भी चार- चांद लगाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने बताया कि चंडीगढ़ और दिल्ली के बाद गुरुग्राम के लिए एसी बस चलाई गई है, जो मौसम के अनुकूल तापमान निर्धारित करेगी। यात्रियों के लिए यह बस बहुत आरामदायक होगी। इस बस का किराया 275 रुपए निर्धारित किया गया है। यह बस सुबह 6 बजे व 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। बस हांसी-महम-बेरी-झज्जर होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। राहुल मित्तल ने बताया कि हिसार डिपो में मार्च महीने के अंत तक 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें आ जाएंगी, जो नगर में स्थानीय तौर पर चलाई जाएगी। इन बसों में सफर भी आरामदायक होगा और किसी हद तक वायु प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर प्रवीण जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, लोकेश असीजा, डॉ. वैभव बिदानी, सुशील बुडाकिया, केपी गुप्ता, सजग के प्रदेश अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल, अनिल सिंगल अध्यक्ष लाडली वेलफेयर ट्रस्ट सहित अनेक संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story