हिसार : धोखाधड़ी कर दूसरे के कागजात पर सवा चार लाख लोन लेने वाला गिरफ्तार

हिसार : धोखाधड़ी कर दूसरे के कागजात पर सवा चार लाख लोन लेने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : धोखाधड़ी कर दूसरे के कागजात पर सवा चार लाख लोन लेने वाला गिरफ्तार


हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। हांसी साइबर थाना पुलिस ने दूसरे के कागजात से धोखाधड़ी कर 4 लाख 25 हजार का लोन लेने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गांव सुबा सहेड़ी निवासी रोहित के रुप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने खांडाखेड़ी निवासी आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता आशीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि एक दिन उसके पास एलएनटी कंपनी से फोन आया कि आपने हमारी कंपनी से लोन लिया हुआ आप अपना लोन भर क्यों नहीं रहे हो। इस पर मैने फोनकर्ता से कहा कि मैने कोई लोन नही लिया हुआ है फिर उन्होंने मेरे पास लोन के कागज भेजे। मैने घर आकर पता किया तो मुझे पता चला कि ये वही कागज है जो मेरे से अमित ने मांगे थे। फिर मैंने अमित से इस बारे में बातचीत की तो उसने रोहित से पूछकर मुझे बताया कि तेरे कागजों पर रोहित ने फर्जी तरीके से लोन करवाकर तेरे नाम से मिलते किसी अन्य आशीश नाम के खाते में लोन के रुपये डलवा कर निकाल लिए हैं।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोहित को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करते हुए फर्जी तरीके से लिए गए लोन की राशि रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story