हिसार: पशुधन होता किसानों के विकास की रीढ़ : वीरेंद्र चौधरी
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ जजपा नेता एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वीरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि हमारे ग्रामीण परिवेश में किसानी और पशुपालन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। स्वस्थ पशुधन किसान की आर्थिक समृद्धि व उसके परिवार के पोषण में आधारभूत भूमिका निभाता है।
वीरेन्द्र चौधरी मंगलवार को हिंदवान गांव में आयोजित निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों एवं पशुपालकों की सेवा के उद्देश्य से यह निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। गांव की गौशाला में आयोजित इस निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रसिद्ध पशु चिकित्सा विशेषज्ञ कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर ने वीएलडीए कृष्ण राणा आदि के साथ सैकड़ों भैंसों व गायों के स्वास्थ्य की जांच की व आवश्यक दवाइयां दीं। कर्नल खुल्लर ने बताया कि पशुपालन अपने आप में एक कला है। इसलिए इस कार्य में समय-समय पर विशेषज्ञों की सलाह व मार्गदर्शन जरूरी है। ग्रामीण परिवेश में जानकारी और स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में कई बार लाखों की कीमत का पशुधन शून्य हो जाता है। इसलिए इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर पशुओं के साथ-साथ किसानों व पशुपालकों की भी सच्ची सेवा है।
हिन्दवान में पशु स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के लिए गांव के सरपंच भूप सिंह, गौशाला के प्रधान राम प्रसाद, मुकेश झाझड़िया, नवीन झाझड़िया, मोती राम, पवन लौहार, समुंदर पूनिया, ओम प्रकाश झाझड़िया सहित समस्त ग्रामीणों ने वीरेंद्र चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए पूरे नलवा में इस अभियान को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।