गुरुग्राम: भाग्यवान है आज की पीढ़ी जो इस पल की साक्षी बनी: प्रो. दिनेश कुमार
-गुरुग्राम विवि में हुआ श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
गुरुग्राम, 22 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जहां एक तरफ पूरा देश-विदेश साक्षी बना, वहीं गुरुग्राम विवि के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी इस ऐतिहासिक क्षण का सीधा प्रसारण गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर देखा। सुबह से ही श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक रंगोली एवं दीपमालाओं से सजाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री बालकृष्ण एवं जीयू के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाकर किया। इस अवसर पर राम आएंगे गीत पर विद्यार्थियों द्वारा दी गयी भक्तिमय प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरा सभागार राम धुन से गूंजने लगा। इस मौके पर गुरुग्राम विवि के कुपति प्रो. दिनेश कुमार ने भगवान श्रीराम के जीवन तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।