हिसार: सलेमगढ़ के नन्हे पहलवानों ने कुश्ती में जीते पदक
हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। मानवी कुश्ती एकेडमी सलेमगढ़ की मानवी पहलवान ने कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता महावीर स्टेडियम में हुई थी। इस प्रतियोगिता में मानवी ने 22 कि.ग्रा. भार वर्ग में स्कूली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-11 में पहला स्थान हासिल किया।
जानवी ने 20 कि.ग्रा. में तीसरा स्थान हासिल किया तथा डेविड ने 22 कि.ग्रा. भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। गीतांशु ने 26 कि.ग्रा. में तीसरा स्थान, रितिका ने 28 कि.ग्रा. में दूसरा तथा विनीत ने 34 कि.ग्रा. में दूसरा स्थान हासिल किया। मानवी कुश्ती एकेडमी में पहुंचने पर कोच गुरदीप पहलवान व महीला कोच मुकेश सिवाच को व सभी बच्चों को सरपंच रामपाल फौजी व राजवीर सांगा ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।