पानीपत की मंडियों में गंदगी का अंबार, ठेकेदार को नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत की मंडियों में गंदगी का अंबार, ठेकेदार को नोटिस


पानीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। पानीपत की नई अनाज मंडी व सब्जी मंडी में सफाई न होने के कारण सफाई ठेकेदार को मार्केट कमेटी के अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है। पानीपत मार्किट कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह शास्त्री ने मंगलवार को अनाज मंडी और सब्जी मंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जांच में दोनों मंडियों में गंदगी का अंबार लगा मिला, जिसके बाद ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें मिली थी।

इन शिकायतों के आधार पर जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। टीम ने दोनों मंडियों का दौरा किया और पाया कि सब्जी मंडी में इतनी गंदगी थी कि निकलने का रास्ता भी मुश्किल था। शास्त्री को निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे मिले। इसी तरह नई अनाज मंडी में भी कूड़े के ढेर मिले। शास्त्री ने बताया कि दोनों मंडियों की साफ-सफाई का ठेका दिया गया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान ठेकेदार का कोई भी कर्मचारी मंडी में मौजूद नहीं मिला। सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उसे एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो ठेका रद्द कर दिया जाएगा। जिसके बाद पुनः ठेका देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story