झज्जर: सफाई कर्मचारी स्वच्छता के असली सिपाही: कृष्ण कुमार

झज्जर: सफाई कर्मचारी स्वच्छता के असली सिपाही: कृष्ण कुमार
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: सफाई कर्मचारी स्वच्छता के असली सिपाही: कृष्ण कुमार


- झज्जर में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक

- संवाद भवन में जिलाभर के सफाई कर्मचारियों की सुनी समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

झज्जर, 9 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं के निपटारे के लिए गंभीर है और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। बीच एडीसी सलोनी शर्मा ने आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सफाई कर्मियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

डीएमसी परवेश कादियान ने झज्जर, बहादुरगढ़ नगर परिषद और बेरी नगर पालिका में सफाई कर्मियों से जुड़ी जानकारी सांझा की। बैठक से पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने संवाद भवन में सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों व सफाई कर्मियों की समस्याएं सुनीं। सफाई कर्मियों के कल्यााण के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

अध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में समीक्षा के दौरान कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छता के असली सिपाही है, इन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के विजन को मूर्त रूप देने में सफाई कर्मियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान को लेकर सजगता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा अधिकारी सफाई कर्मियों की समस्याओं ध्यान से सुनें और उनका गंभीरता से समाधान करें। साथ ही सफाई कर्मियों के वेतन से लेकर पीएफ, ईएसआई, सेफ्टी गार्ड किट, वर्दी भत्ता के अलवा चेंजिंग रूम के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियनों से कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी लिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story