फतेहाबाद : छात्र मजबूत भारत की नींव और भविष्य हैं : बलदेव ग्रोहा

फतेहाबाद : छात्र मजबूत भारत की नींव और भविष्य हैं : बलदेव ग्रोहा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : छात्र मजबूत भारत की नींव और भविष्य हैं : बलदेव ग्रोहा


फतेहाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्र वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को पूरे देशभर के विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा की। फतेहाबाद जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के नेतृत्व में मंडल स्तर पर सरकारी स्कूलों में बड़ी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम को सुना गया।

जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने स्वयं राजकीय संस्कृति मॉडल ब्वॉय स्कूल रतिया में स्टाफ व स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम के उपरांत जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हर वर्ग के उत्थान की चिंता है। यदपि छात्र वर्ग मतदाता नहीं है, फिर भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्र स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि देश के स्कूली छात्र परीक्षाओं के डर अथवा दबाव में पथ भ्रमित ना हों। उन्होंने कहा कि यह छात्र मजबूत भारत की नींव और भविष्य हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों का सही मार्गदर्शन करना है, ताकि छात्र सुशिक्षित और सशक्त नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ा सकें। पीएम मोदी की यह पहल पूरे विश्व में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस कार्यकुशलता के देशवासी कायल है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story