फतेहाबाद: चुनाव में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार:अशोक तंवर
टोहाना में ली वर्कर मीटिंग, सांसद बराला ने पूर्व मंत्री बबली पर किए कटाक्ष
फतेहाबाद, 1 जून (हि.स.)। सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में जिन लोगों और कर्मचारियों ने गड़बड़ी की है, ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सरकार की नौकरी करने वाले ऐसा करते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
ऐसे लोगों से संविधान को खतरा है। वह शनिवार को फतेहाबाद के टोहाना में पार्टी वर्करों की बैठक में पहुंचे थे। उनके साथ पहुंचे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी व प्रदेश सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने वालों ने कांग्रेस का साथ देकर नीति व सिद्धांतों को ताक पर रख दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में डॉ. तंवर ने कहा कि हमने मजबूती से 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ा। लोगों ने धक्के से हवा बनाने का काम किया, लेकिन जनता ने इन चुनावों में विपक्षियों की हवा निकालने का काम किया। बड़े मार्जिन से सिरसा सीट पर कमल खिलने जा रहा है, जो 400 सीटों में भागीदार होगा। राज्य सभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह नजर आया। आज उन्हीं जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए मीटिंग की थी।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाणा में 10 की 10 सीटें भाजपा जीत रही है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के जितने भी मौकापरस्त लोग हैं, जिन्होंने भाजपा के कार्यों का श्रेय लेने का काम किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हुए, उनका श्रेय लेने का काम किया, ऐसे लोगों ने राजनीतिक मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार का साथ दिया। उनको अपनी नीति, सिद्धांत ताक पर रखते हुए हमने देखा कि उनकी कोई विचार या विचारधारा नहीं है।
टोहाना से विधानसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर बराला ने कहा कि फिलहाल पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए राज्यसभा में सेवा के लिए भेजा है, भविष्य में पार्टी हो सकता है किसी भी कार्यकर्ता को मौका दे दे, यह पार्टी की मर्जी है। भाजपा में किसी की व्यक्तिगत इच्छा नहीं चलती। उन्होंने कहा कि डॉ.तंवर बड़े मार्जिन से सिरसा से चुनाव जीतेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।