हिसार : अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। सेना भर्ती कार्यालय, हिसार की ओर से आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों की सूची www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय भर्ती निदेशक ने रविवार को चयनित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि चयनित उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2024 को सुबह 08 बजे सभी ओरिजिनल मूल दस्तावेजों सहित सेना भर्ती कार्यालय हिसार पहुचें।

इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र (जनरल केटेगरी शपथ पत्र) और स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (केवल ओपन स्कूल से पढ़े उम्मीदवार) जमा नहीं किया है वो उम्मीदवार यह प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। भर्ती निदेशक ने चयनित उम्मीदवारों से आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भी साथ लाने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story