झज्जर: डीसी ने राजनीतिक दलों को दी अब तक की गई चुनावी तैयारियों की जानकारी

झज्जर: डीसी ने राजनीतिक दलों को दी अब तक की गई चुनावी तैयारियों की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: डीसी ने राजनीतिक दलों को दी अब तक की गई चुनावी तैयारियों की जानकारी


-बूथ लेवल एजेंट की सूची जिला निर्वाचन विभाग को सौंपे राजनीतिक दल

-सही और स्टीक जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 से प्राप्त करें

झज्जर, 10 अप्रैल (हि.स.)। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। डीसी ने बुधवार को बैठक में जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए चरणबद्ध तरीके से की जा रही तैयारियों की जानकारी सांझा की और आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों पर चर्चा की गई।

डीसी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार साक्षरता की पालना अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और विभिन्न एप से सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर भी 24 बाई 7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। इस नंबर से आप चुनाव संबंधित सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डीसी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डम्मी ईवीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने डम्मी मशीन के साईज, कलर आदि की एडवाइजरी जारी की है। प्रत्याशी का इस एडवाइजरी की अनुपालना करनी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल शांतिपूर्ण मतदान के लिए अपने बीएलए नियुक्त करते हुए सूची विभाग को सौंप दें।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मतदान के पहले दिन और मतदान के दिन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का एमसीएमसी से प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। उन्होंने मतदान केंद्रों के बदले गए नाम, स्थान आदि के बारे में भी जानकारी सांझा की। इस दौरान एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत चहल, कांग्रेस के प्रतिनिधि एडवोकेट विनय, जेजेपी से राकेश जाखड़ व श्रीराम दहिया, बीएसपी सत्यप्रकाश व आप से राजेश कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story