नाकाबंदी के दौरान 12 सौ पेटी शराब बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नाकाबंदी के दौरान 12 सौ पेटी शराब बरामद


पटियाला से शराबभर कर ले जाई जा रही थी दिल्ली

जींद, 25 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान गढ़ी थाना पुलिस ने शराब से भरा ट्रक काबू किया है। इस शराब को पटियाला से दिल्ली ले जाया जा रहा था। गढ़ी थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आबकारी विभाग के निरीक्षक विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब को रोकने के लिए गढ़ी थाना के निकट जींद-पटियाला मार्ग पर वाहनों को जांच की जा रही थी। उसी दौरान पंजाब की तरफ से एक ट्रक आया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 1200 पेटी अंग्रेजी शराब की लदी मिलीं। जब ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे गए तो उसमें राज्य में प्रवेश करने के वैध दस्तावेज नही मिले। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान गांव बालू निवासी मनबीर केे रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में मनबीर ने बताया कि शराब को पटियाला फैक्टरी से दिल्ली के लिए लोड किया गया था। रविवार को जानकारी देते हुए गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि पुलिस ने दस्तावेज वैध न मिलने पर ट्रक चालक मनबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story