सोनीपत: शराब माफिया का शराब का गोदाम किया ध्वस्त

सोनीपत: शराब माफिया का शराब का गोदाम किया ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शराब माफिया का शराब का गोदाम किया ध्वस्त


सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा में मंगलवार को गांव जटोला स्थित औद्योगिक क्षेत्र में डीटीपी की टीम ने पुलिस बल के साथ एक गोदाम को गिराया है इस गोदाम से 10 अप्रैल को 1523 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की गई थी। भूपेंद्र व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। भूपेंद्र पर विभिन्न स्थानों पर 29 केस दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि गोदाम अवैध था, इसीलिए गोदाम को जेसीबी से गिराया जा रहा है।

मंगलवार को डीटीपी की एक टीम एटीपी मनदीप की अगुवाई में जटोला गांव में पहुंची। ड़यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार मनोज कुमार साथ रहे। कार्रवाई गोदाम को तोड़ दिया। आगे बने टीन के हिस्से को भी गिरा दिया गया। किसी प्रकार का काेई विरोध नहीं हुआ। एसीपी जीत बेनीवाल, थाना प्रभारी अंकित कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सोनीपत के एटीपी मनदीप ने बताया कि यह गोदाम बगैर अनुमति के अवैध रूप से बनाया गया था, वहीं इसमें बीते दिनों अवैध गतिविधियां होती मिली थी। जिसके बाद मालिक को नोटिस दिए गए थे, लेकिन उनका जवाब नहीं आने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story