यमुनानगर: जहरीली शराब का सरगना मोगली 6 दिन के रिमांड पर

यमुनानगर: जहरीली शराब का सरगना मोगली 6 दिन के रिमांड पर
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: जहरीली शराब का सरगना मोगली 6 दिन के रिमांड पर










-- अंबाला पुलिस ने हिमाचल बॉर्डर के कालाआंब से किया था गिरफ्तार

यमुनानगर, 14 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर- अंबाला में जहरीली शराब से हुई 21 मौतों के मामले में अंबाला पुलिस ने सरगना आरोपी अंकित उर्फ मोगली को मंगलवार शाम को अंबाला कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया। इसे पुलिस ने सोमवार को हिमाचल के कालाआंब बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। अभी पुलिस की जांच में और खुलासे हो सकते है।

गौरतलब है कि यमुनानगर-अंबाला में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस ने 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मोगली 2 साल पहले भी साहा में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने के मामले में पकड़ा गया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद वह यमुनानगर के अवैध शराब कारोबारी कपिल पंडित और थम्बड के गौरव के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था। उसने शराब कारोबार चलाने के लिए कुछ और लोगों को भी साथ में जोड़ लिया था। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के बाद सोमवार को यमुनानगर पुलिस ने एक दिन में 23 जगह छापेमारी की और 22 आरोपियो को काबू किया। पहली बार पुलिस ने इतने बड़े स्तर पर शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की।

अवैध शराब बेचने के आरोप में दो महिलाएं भी गिरफ्तार हुई। नारकोटिक सेल ने छापेमारी के दौरान प्रताप नगर में किरयाना की दुकान पर 12 और जम्मू कॉलोनी में शर्मा जनरल स्टोर से 9 शराब की बोतल बरामद की। वहीं रादौर पुलिस ने बकाना मोड पर भजन देवी को 8 शराब की अवैध बोतल के साथ, बुढ़िया पुलिस ने गांव नाभ निवासी ममता को घर से 7 अवैध शराब की बोतल सहित काबू किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story