कैथल: शराब ठेकेदार से मारपीट कर 75 हजार रुपए छीने
पुलिस ने किया पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कैथल, 11 मई (हि.स.)। कुछ लोगों ने एक शराब ठेकेदार से मारपीट कर उसकी गाड़ी से 75 हजार रुपये ले गए। पुलिस ने ठेकेदार गांव सांघन निवासी बलिंद्र की शिकायत पर शनिवार को किठाना निवासी प्रदीप, हिम्मत, अंकुश, मोहित और संदल खेड़ी निवासी गुरमीत के विरुद्ध राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया कि वह गांव किठाना और आस पास के एरिया में शराब ठेकेदारी का काम करता है। नौ मई को रात करीब साढ़े आठ बजे वह किठाना ठेका से गाड़ी में चला था। वह किठाना पहुंच कर दुकान से सामान लेने लगा तो आरोपित एक गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपितों ने आते ही लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। शोर सुनकर उसका सहयोगी कुलदीप आया तो आरोपित उसकी गाड़ी से 75 हजार रुपये और एक फोन लेकर फरार हो गए। आरोपित पहले भी शराब के ठेके को लेकर झगड़ा कर चुके हैं। दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करवाए हुए हैं। उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।