यमुनानगर: तेंदुए ने पिता पुत्र को किया घायल, तेंदुए का किया रेस्क्यू
-पिता पुत्र खतरे से बाहर
-तेंदुए को रेस्क्यू कर कुरुक्षेत्र के पिपली भेजा गया
यमुनानगर, 19 नवंबर (हि.स.)। थाना छछरौली के अंतर्गत गांव इब्राहिमपुर में रविवार को झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने खेत में काम करने जा रहे पिता-पुत्र को घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए को काबू कर कुरुक्षेत्र के पिपली में भेज दिया।
यमुनानगर के गांव इब्राहिमपुर में रविवार को सुबह गांव के नवाब और उसके बेटे जीशान पर खेतों में झाड़ियों में बैठे एक तेंदुए ने अचानक से हमला कर दिया। उनकी चीखने की आवाजें सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन दोनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में ही तेंदुए को काबू कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव के साथ पहाड़ी इलाका और जंगल के चलते यहां पर तेंदुए घूमते दिखाई देते हैं। लेकिन यह तेंदुआ शायद बीमार था। वहीं घायल नवाब और उसके बेटे जीशान ने बताया कि उनका गरीब परिवार हैं और जिसके चलते वह सरकार से भी मदद की मांग करते हैं। क्योंकि वह बुरी तरह से घायल हो चुके हैं और फरवरी में उनके घर बेटी की शादी भी है। छछरौली पुलिस थाना के प्रभारी जगदीश बिश्नोई ने बताया कि यह तेंदुआ बीमार था। फिलहाल वन्य प्राणी विभाग ने तेंदुए को कुरुक्षेत्र के पीपली में भेज दिया है। पिता और पुत्र दोनों खतरे से बाहर है। उनकी तरह से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।