जींद : यातायात पुलिस ने लाइन चेंज को लेकर 64 वाहन चालकों के काटे चालान
जींद, 23 जून (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक यातायात एव हाइवे हरियाणा हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व एसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में रविवार को गलत लेन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लाइन चेंज अभियान चलाया गया। इसके तहत लाइन चेंज के 64 वाहन चालकों के चालान काटे गए।
यातायात थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए सही दिशा में वाहन चलाने व भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग (बाई लेन) निर्धारित करने व बाई लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कारवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने लाइन चेंड के नियम को लेकर बताया कि फोर लाइन या नेशनल हाइवे पर बड़े वाहन व छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग लाइन निर्धारित की गई हैं। डिवाइडर के साथ लगती लाइन छोटे वाहनों के लिए होती है व उसके बार्इं और की लाइन बड़े वाहन ट्रक इत्यादि के लिए निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रत्येक हाइवे पर स्पीड लिमिट भी निर्धारित होती है। यदि कोई ट्रक चालक दाहिनी लाइन जो डिवाइडर के साथ होती है पर अपना वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पहली बार चालान कटने पर जुर्माना 500 रुपये व दूसरी बार चालान काटने पर 1500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।