हिसार में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं,पुलिस केस दर्ज करने तक सीमित
गंगवा गांव में चार स्थानों पर चोरों ने की वारदात
हिसार, 7 नवंबर (हि.स.)। जिले में चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस की कार्रवाई केस दर्ज करने से आगे नहीं बढ़ रही है। हर दिन चोरी की चार या पांच घटनाएं सामने आना आम बात हो गई है। सोमवार रात को भी नजदीकी गांव गंगवा में चोरों ने चार मकानों को निशाना बनाया।
गांव गंगवा निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि रात को खाना खाकर उनका परिवार आराम से सो गया। सुबह उठे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। पूरे मकान में सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर 80 हजार कैश, सोने की एक चेन, सोने की 3 अंगूठी, सोने के 2 कड़े, सोने का 1 मंगलसूत्र व 2 मोबाइल चोरी कर ले गए। उसने बताया कि चोर उनके घर से करीब 4 लाख के जेवरात सहित 5 लाख का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। उसने बताया कि घर से बाहर आए तो पता चला की उनके पड़ोस के 3 मकानों को और निशाना बनाया गया है।
गंगवा गांव के ही सुरेश ने बताया कि सुबह उनका परिवार उठा तो घर के सभी दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सामान चेक किया तो अलमारी से 30 हजार रुपए कैश व जेवरात गायब थे। चोर अलमारी से 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, सोने का 1 लॉकेट, सोने की 1 अंगूठी व चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। उसने बताया कि चोरों के रात को अंदर आने या ताले तोड़ने की भनक तक नहीं लगी।
इसी तरह गांव के कृष्ण ने बताया कि उनका मकान सुरेश के मकान से कुछ ही दूरी पर है।उनकी अलमारी का भी सुबह लॉकर टूटा हुआ मिला। अलमारी से 40 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। चोरों ने पूरे मकान को खंगाला हुआ था। कपड़े व अन्य सामान बिखरा पड़ा मिला। उसने बताया कि कैश उन्होंने दीवाली की खरीददारी के लिए रखा हुआ था।
एक अन्य माामले में गांव गंगवा में कृष्ण के मकान के साथ में किराए पर रह रहे नेपाली युवक नेमराज ने बताया कि चोर रात को उनके कमरे में भी कुंडी तोड़कर दाखिल हुए। वहां कमरे में रखा उसका मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की सूचनाओं के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करके केस दर्ज कर लिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।