सोनीपत:आसमानी बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त, दो भैसौं की मौत



-ओलावृष्टि व बरसात से गेहूं की फसल को नुकसान

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के बादशाहपुर में गिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ तो गांव जाजी में दो भैसों की मौत हो गई, गन्नौर के सैंय्याखेड़ा में बिजली गिरी लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, गोहाना, राई, खरखौदा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को तेज बारिश व ओलावृष्टि से तैयार गेहूं की फसल प्रभावित हो गई है।

सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी में शिव मंदिर पर बिजली गिरने से टाइल टूट गई और गुंबद व कई हिस्सों में दरार आ गई है। बिजली गिरने से लोग सिहर उठे। बारिश थमने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुंबद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त दिखाई दी आईं। मंदिर पर लगी संगमरमर की टाइल भी टूट कर गिरी हुई मिली।

शनिवार को खरखौदा में 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। खरखौदा में सरसों इस बार अधिक किसानों ने उगाई थी। सरसों की कहीं कटाई शुरू है तो कहीं कढ़ाई का काम चालू हैं। सरसों मंडी में पहुंच चुकी है। लेकिन शनिवार को बेमौसम हुई ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। बेल व विभिन्न सब्जियों की खेती में भी काफी नुकसान हुई है। खेतों में तैयार सूखी खड़ी सरसों के दाने ओलावृष्टि में जमीन में गिरकर खराब हो गए।

किसान टीका सिंह, संजय, सुनील कुमार, रवींद्र, सुरेंद्र पप्पू, बल्लू, धर्म का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जल्द गिरदावरी कराई जाए और जिन किसानों की गेहूं व अन्य फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिलाया जाए,ताकि आलोवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई हो सके। एसडीएम ज्योति मित्तल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत आएगी तो वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story