गुरुग्राम मैराथन-2024 की अलख जगाने के लिए प्रोमो रेस में दौड़े खिलाड़ी

गुरुग्राम मैराथन-2024 की अलख जगाने के लिए प्रोमो रेस में दौड़े खिलाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम मैराथन-2024 की अलख जगाने के लिए प्रोमो रेस में दौड़े खिलाड़ी


-प्रोमो रेस में विजेता रहे 5 धावकों को 10-10 हजार के चेक देकर किया सम्मानित

गुरुग्राम, 18 फरवरी (हि.स.)। शहर में 25 फरवरी को होने जा रहे गुुरुग्राम मैराथन मेगा इवेंट के लिए आमजन में उत्साह की अलख जगाने के लिए रविवार की सुबह ताऊ देवीलाल स्टेडियम व नेहरू स्टेडियम के 500 से अधिक खिलाडिय़ों ने प्रोमो रेस में भाग लिया। प्रोमो रेस को गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कादीपुर के नायब तहसीलदार आशीष मलिक व जिला खेल अधिकारी रामनिवास भी मौजूद रहे।

गुरुग्राम उपमंडल में आयोजित यह 5 किलोमीटर की रेस कन्हई चौक से वजीराबाद होते हुए वापिस कन्हई चौक पर आकर सम्पन्न हुई। एसडीएम रविंद्र यादव ने प्रोमो रेस में शामिल खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शहर का बड़ा वार्षिक इवेंट उस शहर की एक ब्रांड इमेज बनाता है। ऐसे में रविवार 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही गुरुग्राम मैराथन-2024 गुरुग्राम की ब्रांड इमेज स्थापित करने में महत्वपूर्ण कारक बनने जा रही है। रविंद्र यादव ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि मैराथन में सहभागिता के लिए गुरुग्राम मैराथन पोर्टल पर 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं। आवेदक को मोबाइल नम्बर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिस पर उन्हें ओटीपी प्राप्त होगा। इसके उपरांत उसे अपनी पर्सनल जानकारी व अन्य जानकारी भरनी होगी। एसडीएम रविंद्र यादव ने प्रोमो रेस में विजेता रहे सभी 5 धावकों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार की ईनामी राशि के चेक भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। पुरुष वर्ग में पहले तीन रनर्स बीरेंद्र, पुरुषोत्तम व विनीत कुमार व महिला वर्ग में चंचल व मिलन ने पुरस्कार जीते। एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार सभी उपमंडल पर आयोजित की जाने वाली प्रोमो रेस में भी पहले पांच विजेताओं को 50 हजार के ईनाम से सम्मानित किया जाएगा।

मैराथन से पहले 22 व 23 को लेजर वैली पार्क में लगेगा एक्सपो

एसडीएम ने बताया कि मुख्य आयोजन से दो दिन पूर्व यानि 22 व 23 फरवरी को लेजर वैली पार्क में एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्पोट्र्स व फिटनेस से जुड़ी स्टॉल लगाई जाएंगी। इसके साथ ही मैराथन के लिए पोर्टल पर फुल व हॉफ मेराथन व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इस किट में एक बैग, रनर की टी-शर्ट सहित एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बिब (टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टिकर) शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story