जींद : मौसम के बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। लगतार मौसम की परिवर्तनशीलता के चलते शुक्रवार को कुछ समय के लिए हलकी बूंदा-बांदी व कहीं-कहीं बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। दोपहर बाद हुई तेज बारिश से किसानों द्वारा कंबाइन से कटाई जा रही गेहूं व रीपर से तूड़ा बनाने का कार्य भी प्रभावित होकर रह गया है, जिससे मौसम में आए अचानक बदलाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
अनाज मंडी में किसानों द्वारा बेचने के लिए लाई गई गेहूं की फसल को भी बारिश के पानी से बचाने के लिए आढ़ती व किसान तिरपाल आदि डालकर बचाते देखे गए। किसान राम मेहर, बलवान, पवन, धर्मपाल, राजेश, नरेश, कर्मबीर, सतीश, बीरा शर्मा व राजा राम ने बताया कि अनाज मंडी में वीरवार शाम को गेहूं की फसल बेचने के लिए लाए थे। शुक्रवार को हुई बारिश से फसल को बचाने के लिए तिरपाल आदि डाली गई है। मार्केट कमेटी सचिव विकास ढिल्लों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक बारिश होने के कारण कर्मचारियों द्वारा खरीदे गए गेहूंं के बैगों पर तिरपाल आदि डाली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।