बहादुरगढ़ शहर का कोना-कोना होगा रोशन, नगर परिषद खरीदेगी 1.34 करोड़ की लाइटें

बहादुरगढ़ शहर का कोना-कोना होगा रोशन, नगर परिषद खरीदेगी 1.34 करोड़ की लाइटें
WhatsApp Channel Join Now
बहादुरगढ़ शहर का कोना-कोना होगा रोशन, नगर परिषद खरीदेगी 1.34 करोड़ की लाइटें


-तीन साल बाद पहली बार खरीदी जा रही लाइट, कॉलोनी वाइज लगाई जाएंगी लाइट

झज्जर, 17 नवंबर (हि.स.)। नगर परिषद बहादुरगढ़ ने शहर के कोने-कोने को रोशन करने की तैयारी कर दी है। इसके लिए साढ़े तीन हजार लाइट खरीदने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है। ये लाइटें जल्द ही खरीदी जाएंगी। एक करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से लाइटों की खरीद होगी।

नप की ओर से सूर्या रोशनी कंपनी को जारी किए गए वर्क ऑर्डर में अलग-अलग वाट की क्षमता की ये लाइटें होंगी। कुल 3500 लाइटें खरीदी जाएंगी। लाइटों को शहर के विभिन्न वार्डों में जरुरत के अनुसार लगवाया जाएगा। इसका टेंडर अलग से होगा।

नगर परिषद की ओर से वर्ष 2020 में तत्कालीन चेयरपर्सन शीला राठी के कार्यकाल में आखिरी बार स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई थी। इसके बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग स्थानीय तौर पर लाइटें खरीदने पर रोक लगा दी थी। इस कारण शहर में काफी संख्या में लाइटें खराब हो गई थी। लाइटें समय पर ठीक नहीं हो पाई। इसकी वजह से स्ट्रीट लाइटों की मांग काफी अधिक हो गई थी। जगह-जगह अंधेरा रहने लगा। ऐसे में विभाग मुख्यालय पर लाइटों की खरीद स्थानीय स्तर पर करने का दबाव बढ़ा तो विभाग ने कुछ कंपनियों से ही लाइटें खरीदने का आर्डर जारी कर दिया। साथ लाइटों की संख्या भी निर्धारित कर दी।

कौन सी लाइटें कितनी खरीदी जाएंगी

लाइट संख्या

20 वाट 1000

36 वाट 1250

45 वाट 250

72 वाट 500

120 वाट 200

150 वाट 150

150 वाट 150

कुल 3500

नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यकारी अधिकारी संजय रोहिल्ला ने बताया कि शहर को जगमग करने के लिए लाइटें खरीदने का आर्डर जारी कर दिया है। जल्द ही लाइटें मिल जाएंगी। इसके बाद इन्हें कालोनी वाइज लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हर वार्ड व कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story