कैथल: पड़ोसी महिला के साथ थे अवैध संबंध, बात बिगड़ी तो कर दी गई हत्या

कैथल: पड़ोसी महिला के साथ थे अवैध संबंध, बात बिगड़ी तो कर दी गई हत्या
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पड़ोसी महिला के साथ थे अवैध संबंध, बात बिगड़ी तो कर दी गई हत्या


महिला के साथ विवाद पर बिजली का तार छू कर मौत होने की भी चर्चा

बुधवार को गांव की गली में पड़ा मिला था जगरूप का शव, पुलिस ने महिला के खिलाफ किया था हत्या का मामला दर्ज

कैथल,13 जून (हि.स.)। चीका के गांव बलबेहड़ा में बुधवार को गली में जगरूप का शव मिलने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जहां शुरू कर दी है। फिलहाल महिला के गिरफ्तारी नहीं की गई है। पता चला है कि मृतक के पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध थे। महिला का पति किसी के ट्रैक्टर पर ड्राइवर की नौकरी करता है। गुरुवार को पुलिस जांच में जुटी रही।

महिला का पति घटना की रात वह घर से बाहर था। मौका देखकर रात को जगरूप महिला के घर में घुस गया। उसे वक्त घर में महिला व उसका बेटा सो रहे थे। वहां जगरूप ने महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। जब महिला ने विरोध किया तो जगरूप ने बिजली का तार छू लिया। महिला ने उसे बिजली के करंट से छुड़ाने के लिए उसके हाथों पर लकड़ी का फट्टा भी देकर मारा और उसे होश में लाने का भरसक प्रयास भी किया। महिला ने जगरुप के घर का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद महिला ने उसका शव घसीट कर बाहर गली में फेंक दिया।

चीका थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि जांच में अभी तक जगरूप की महिला के साथ अवैध संबंधों की बात सामने आई है। घटना की रात महिला के पति की गैर मौजूदगी में वह उसके घर में घुस गया था। करंट लगने की बात सामने आई है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो जाएगा। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच में लगी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अगामी कार्रवाई की जाएगी और महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्मरण रहे कि चीका के गांव बलबेड़ा की डिलान पट्टी में बुधवार को एक व्यक्ति का शव गली में पड़ा मिला था। उसकी एड़ियों पर खरोंच के निशान थे। किसी ने शव को घसीट कर गली में फेंक दिया था। मृतक के भाई गुलाबा की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोस की महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story