हिसार: लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वालों पर अब सख्ती बरतेगी पुलिस : मोहित हांडा

हिसार: लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वालों पर अब सख्ती बरतेगी पुलिस : मोहित हांडा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: लाइसेंसी हथियार जमा न करवाने वालों पर अब सख्ती बरतेगी पुलिस : मोहित हांडा


इंपाउंड किए जाएंगे लाइसेंस, कार्रवाई भी होगी

हिसार, 10 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शुक्रवार को जिले के हथियार लाइसेंस धारकों को निर्देश दिए हैं कि वे 25 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत अपने हथियार तुरंत जमा करवा दें। ऐसा न करने वालों के हथियार इम्पाउंड किए जा सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस प्रशासन चुनाव की तैयारियों बारे संजीदगी बरते हुए है। ऐसे में अगले दो दिन के अंदर हथियार जमा नहीं करवाए गए तो हथियार को इंपाउंड कर लाइसेंस को रद्द करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस विभाग ने पिछले महीने ही आदेश जारी कर दिए थे कि लाइसेंस धारक हथियार जमा करवा दें। इसके बावजूद कुछ लोग इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन सख्ती करेगा और आने वाले दो दिन के अंदर हथियार जमा नहीं करवाए तो हथियार को इंपाउंड कर लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए यह कदम उठाया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में 74 प्रतिशत लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार जमा करवाए हैं। पुलिस द्वारा बार बार अपील भी की गई है, गांवों में मुनादी भी करवाई गई है, फिर भी कुछ लोग अपना लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवा रहे है। यहीं कारण है कि अब पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक को अपना हथियार बिना किसी देरी के जमा करवाना चाहिए। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके हथियार को इंपाउंड कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस की कैंसिलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story