हिसार: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी लाइसेंस धारक हथियार जमा करवाएं: एडीजीपी डा. एम. रवि किरण

हिसार: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी लाइसेंस धारक हथियार जमा करवाएं: एडीजीपी डा. एम. रवि किरण
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी लाइसेंस धारक हथियार जमा करवाएं: एडीजीपी डा. एम. रवि किरण


लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एडीजीपी ने दिए यह निर्देश

सिरसा जिला में अब तक सबसे अधिक लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार हुए जमा

हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने शुक्रवार को रेंज के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों से अपने-अपने हथियार जल्दी से जल्दी संबंधित पुलिस थानों अथवा गन हाऊसों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार हैं और वे अपने हथियार चुनावों से पूर्व जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने शुक्रवार को कहा कि हिसार रेंज में 39 हजार 924 शस्त्र लाइसेंस है, जिनमें से अब तक लगभग 48 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके हैं। सबसे अधिक हथियार जिला पुलिस सिरसा द्वारा जमा करवाए गए हैं। सिरसा में लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं। हिसार पुलिस व पुलिस जिला डबवाली द्वारा लगभग 50-50 प्रतिशत हथियार जमा करवाए गए हैं। जींद पुलिस द्वारा लगभग 45 प्रतिशत तथा पुलिस जिला हांसी द्वारा लगभग 42 प्रतिशत हथियार जमा करवाए गए हैं। जिला फतेहाबाद में अब तक लगभग 33 प्रतिशत शस्त्र जमा हुए हैं।

एडीजीपी ने बताया कि सिरसा जिले में कुल 7854 लाइसेंसी हथियार हैं जबकि पुलिस जिला हांसी में 2470, पुलिस जिला डबवाली में 2439, जिला जींद में 8812, जिला हिसार में 8995 और जिला फतेहाबाद में 9354 लाइसेंसी हथियार है। पुलिस विभाग द्वारा जिला सिरसा में जिला में 5439 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं जबकि पुलिस जिला हांसी द्वारा 1031, पुलिस जिला डबवाली द्वारा 1205, जींद पुलिस द्वारा 3979, हिसार पुलिस द्वारा 4460 तथा फतेहाबाद पुलिस द्वारा 3041 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेंज में अब तक विभिन्न कारणों से 62 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया जा चुके हैं जबकि 76 अन्य हथियारों के लाइसेंस को निरस्त किया जा चुका है। पुलिस जिला डबवाली द्वारा 52 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है और 72 लाइसेंस को निरस्त किया गया है। हिसार पुलिस द्वारा नौ लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए है जबकि दो अन्य को निरस्त किया गया है। सिरसा पुलिस द्वारा एक लाइसेंसी हथियार जब्त किया गया है जबकि पुलिस जिला हांसी द्वारा दो हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story