कैथल: जिला के 10 गांव में बनेंगी लाइब्रेरी, एक करोड़ 65 लाख होंगे खर्च: लीला राम

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: जिला के 10 गांव में बनेंगी लाइब्रेरी, एक करोड़ 65 लाख होंगे खर्च: लीला राम


विधायक लीलाराम ने कहा कि किसानों के कच्चे रास्ते भी होंगे पक्के

कैथल,1 नवंबर (हि.स.)। जिला के 10 गांव में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। जिन पर एक करोड़ 65 लाख रुपए होंगे खर्च होंगे। इन लाइब्रेरिज में ग्रामीण अंचल के बच्चों को पढ़ने के लिए हर प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। जिन गांवों में यह लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। उनमें गांव सांघन, मागो माजरी, मानस पट्टी , सिरटा, बाबा लदाना, नौच, खनौदा, दयोरा, बूढ़ा खेड़ा, कुतुबपुर शामिल हैं। बुधवार को यह जानकारी कैथल के विधायक भाई लीलाराम ने दी।

अपने निवास पर आए हल्का के लोगों से बातचीत करते हुए लीला राम ने बताया कि शहर से दूर जो गांव लगते हैं। उन बच्चों को पढ़ने के लिए शहर की लाइब्रेरियों में आना पड़ता है। सरकार ने उनकी सुविधा के लिए गांव में लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है। इन लाइब्रेरी में हर प्रकार की सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा। सभी प्रकार की पुस्तक , फर्नीचर व लाइट की व्यवस्था उचित स्तर पर की जाएगी। विधायक ने कहा कि हल्का कैथल में कई हजार करोड़ के कार्य चल रहे हैं और आने वाले दिनों में कैथल को और भी विकास कार्यों की सौगात सरकार की तरफ से मिलने वाली है। गांव क्योडक में हरियाणा का रीजनल पशु केंद्र लुवास बनाया जा रहा है जो जल्दी ही शुरू हो जाएगा। हल्के में सभी सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव और शहर की किसी भी सड़क को कच्चा नहीं छोड़ा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन , हरपाल शर्मा, नरेश मित्तल, सत्तू कठवाड, विकास कठवाड़, साहिल सैनी सजुमा, मेजर सांपन खेड़ी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story