यमुनानगर-जगाधरी सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की मिली धमकी
यमुनानगर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के नाम से जगाधरी-यमुनानगर रेलवे स्टेशन मास्टर के नाम गुरुवार को एक गुमनाम लिखा पत्र मिला। जिसमें जगाधरी- यमुनानगर रेलवे स्टेशन सहित हरियाणा में कई रेलवे स्टेशन और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा पुलिस में हड़कंप मच गया। राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर रेलवे स्टेशन की सघन जांच शुरू कर दी।
राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी विलायती राम ने बताया कि आज एक गुमनाम पत्र स्टेशन मास्टर के नाम रजिस्टर्ड मिला। जिसमें आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की और से अंबाला कैंट, यमुनानगर, पानीपत सहित कई रेलवे स्टेशनों पर 13 नवंबर को बम से धमाका कर उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं थर्मल पावर प्लांट के साथ कई धार्मिक स्थानो को 15 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को भी बढ़ाया जा रहा है और ट्रेनों सहित आने जाने वाले यात्रियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस तरह के गुमनाम पत्र मिले है। लेकिन इसे हम नजरंदाज नहीं कर रहे है। इसमें रेलवे सुरक्षा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से स्टेशन की सघन जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।