सोनीपत में आरा संचालक लापता, पत्र में कई लोगों से परेशान करने का आराेप
सोनीपत, 12 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना इलाके से एक आरा संचालक सचिन लापता हो गया है। पीड़ित की पत्नी स्वाति ने पुलिस काे दी शिकायत में कहा है कि सचिन हर रोज शाम 6 बजे घर लौटते थे, लेकिन 10 अक्टूबर
को देर रात तक घर नहीं पहुंचे। देर रात एक दुकानदार शंटी ने फोन किया और बताया
कि सचिन अपनी बाइक उसकी दुकान पर छोड़कर चले गए हैं।
सुबह स्वाति और परिवार दुकान पहुंचे, जहां उन्हें एक पॉलीथिन
में सचिन के मोबाइल फोन और एक चिट्ठी मिली। चिट्ठी में सचिन ने लिखा था कि वे कई लोगों
से परेशान होकर दुनिया छोड़ रहे हैं। इसमें रजिश मलिक, बिलानिया, राजेन्द्र जागसी,
राम कुमार मलिक (काका बरोक), अरुण बरोक, और हिमांशु शगल के नाम शामिल थे। स्वाति ने
बताया कि कुछ लोग, जिनमें हिमांशु, रोहित, और ठेकेदार परवीन चिंदा शामिल हैं, उनके
पति को धमकी दे रहे थे। उन्होंने बच्चों के अपहरण की धमकी दी थी और उनके पास प्रॉपर्टी
और बैंक के दस्तावेज़ जबरदस्ती ले रखे थे।
बीती सात अक्टूबर को काका बरोक और राजेन्द्र जागसी कई लोगों के साथ
उनके घर आए और तलवार-बंदूक दिखाकर संपत्ति उनके नाम करने की धमकी दी। 10 अक्टूबर को
फिर धमकी देने पर सचिन गायब हो गए। स्वाति को डर है कि सचिन आत्महत्या कर सकते हैं। शनिवार को गोहाना सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।