सोनीपत: प्रदेश में 2200 कॉलोनियों को वैध किया: दुष्यंत चौटाला
-आईएमटी के विस्तार के लिए 5600 एकड़ भूमि किसानों की स्वीकृति से ली जानी है
सोनीपत, 8 फरवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 2200 कॉलोनियों को वैध किया है। खरखौदा में आईएमटी के विस्तार के लिए 5600 एकड़ भूमि किसानों की स्वीकृति से ली जानी है। इस आईएमटी का विश्व पटल पर नाम विख्यात होगा। यह बात उन्होंने गुरुवार को खरखौदा, गांव सोहटी, थाना कलां, गढ़ी सिसाना में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कही।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने खरखौदा के वार्ड संख्या 15 स्थित एससी चौपाल में जनसभा में कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का कार्य करना होगा। महिलाओं की भागीदारी पार्टी को मजबूत बनाएगी। खरखौदा में आईएमटी आने से आने वाली पीढ़ियों को काफी लाभ पहुंचेगा। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में विकास कार्य के लिए 25-25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। अब तक लगभग 2200 कॉलोनियो को वैध किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि खरखौदा शहर में गढ़ी सैनी मोहल्ला कॉलोनी वैध कराया जाएगा। शहर में पानी निकासी के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट तैयार किया है। यह समस्या भी प्राथमिकता के आधार पर निपटा दी जाएगी। चेयरमैन पवन खरखौदा, मास्टर महेंद्र रोहणा, राजेंद्र लितानी, जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया, महिला जिला अध्यक्ष रजनी मलिक, सुमित राणा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र दहिया व प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम ज्योति मित्तल मौजूद रहे।
शहर के सैनी गढ़ी मोहल्ला वासियों ने बुजुर्ग रतीराम की अगुवाई में सैनी गढ़ी मौहल्ले को वैध करवाने की मांग उठाई। जिसमें कहा कि 150 वर्षों से उनकी कई पीढ़ियां यहां पर रह रही है। लेकिन अब नपा ने कालोनी को अवैध बताकर विकास कार्य बंद कर दिए हैं। खरखौदा में नगर पालिका के किराएदार दुकानदारों मांग थी कि सरकार की योजना के तहत उन्हें नगर पालिका स्वामित्व योजना का लाभ नहीं दे रही है। इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।