जींद: सैनी समाज को हक के लिए लडना और वोट डालना सीखना होगा: राजकुमार सैनी
जींद, 17 दिसंबर (हि.स.)। लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने कहा कि भाजपा छोडऩे को लेकर कहा कि उनसे पहले साहब सिंह सैनी, कैलाशो सैनी, बलबीर सिंह सैनी हरिसिंह सैनी ने अपनी-अपनी पार्टियां छोड़ी। जहां अपना तथा अपने समाज का शोषण हो रहा है वहां पद मायने नही रखते। पदों की बली दी जाती है। यही हमारे समाज के नेताओं ने किया। ऊपर की जातियां जाती हैं कि हम अपनी जातियों के सम्मेलन ही करते रहें। इसीलिए कहीं कश्यप सम्मेलन, कहीं सैनी सम्मेलन, कहीं प्रजापति सम्मेलन हो रहे हैं। वे रविवार को सैनी कन्या स्कूल में आयोजित सैनी महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर हम देवीलाल की तरह किसान सम्मेलन, मुलायम सिंह और लालू यादव की तरह किसान सम्मेलन करते हैं तो हमें राजनीति में दोगुणा इजाफा होगा और हम इसी तरह आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपको बस अपने हक के लिए लडना सीखना है और वोट डालना सीखना है। मैं आखिरी सांस तक जब तक आपको मुख्यमंत्री नही बनाया जाता तब तक रूकूंगा नही। अभी तो राजनीतिक पार्टियां अध्यक्ष (सैनी) ही बना रहे हैं, जल्द ही आपको दो-तीन महीने के अंदर कांग्रेस पार्टी को भी आपके कटघरे में ला खड़ा करके दिखाएंगे।
अगर पिछली बार 20 से 30 हजार वोट अधिक डाल दिए होते तो सारी पार्टियां आपके कदमों में होती। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में जो एचसीएस लगे हैं वो जनरल कैटेगरी के लगे हैं और बैकवर्ड का एक भी नही लगा। 52 प्रतिशत वालों को छह प्रतिशत हिस्सा मिला जबकि शेडयूल कास्ट को केवल 10 प्रतिशत मिला। 16 प्रतिशत में हमे 85 प्रतिशत लोग हैं शामिल कर दिया गया। जोकि हमारे हकों के साथ कुठाराघात है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अुनसार ओबीसी का हक लागू नही होने दिया गया। बीजेपी के द्वारा उन्हें सीएम बनाए जाने की बात पर कहा गया कि शिवराज, वसुंधरा, रमन सिंह को ठिकाने लगा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।