हिसार: नारी सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं में एकता होना जरूरी : डॉ. नेहा बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: नारी सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं में एकता होना जरूरी : डॉ. नेहा बिश्नोई


हिसार: नारी सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं में एकता होना जरूरी : डॉ. नेहा बिश्नोई


राजकीय कॉलेज में नारी सशक्तिकरण के विषय पर व्याख्यान आयोजित

हिसार, 11 सितंबर (हि.स.)। राजगढ़ रोड स्थित गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नेहा बिश्नोई ने कहा है कि नारी सशक्तिकरण का मतलब यही है कि यदि महिला के साथ कुछ गलत हो तो वह अपने लिए आवाज उठा सके। हम छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर ही सामाजिक कुरीतियों को मिटा सकते हैं। नारी सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए महिलाओं में एकता का होना आवश्यक है।

डॉ. नेहा बिश्नोई गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स को नारी सशक्तिकरण के विषय संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कैडेट्स को नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया और कहा कि नारी एकजुट होकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकती हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य कृष्ण कुमार ने डॉ नेहा बिश्नोई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन स्नेहलता ने डॉ. नेहा विश्नोई (महिला सेल प्रभारी) का आभार जताया। उन्होंने कैडेट्स को अपने अधिकारों के बारे में तथा अपने निर्णय स्वयं लेने के लिए अवगत करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story