हिसार : कांग्रेस हर वर्ग को राहत देने वाली व सबकी सुनने वाली पार्टी : रामचंद्र खुंडिया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कांग्रेस हर वर्ग को राहत देने वाली व सबकी सुनने वाली पार्टी : रामचंद्र खुंडिया


हिसार : कांग्रेस हर वर्ग को राहत देने वाली व सबकी सुनने वाली पार्टी : रामचंद्र खुंडिया


कांग्रेस भवन में इंटक सम्मेलन में नेताओं ने रखे विचार

हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। इंटक से संबंधित भवन निर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव जोरा सिंह भुक्कल ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भवन निर्माण वन एवं लकड़ी श्रमिक महासंघ कांग्रेस का साथ देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसने हर वर्ग को राहत देने के लिए काम किया है।

संगठन के दोनों नेता सोमवार को कांग्रेस भवन में हुई महासंघ की 114वीं कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों ने शामिल होकरर अपने विचार रखे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामचंद्र खुटिया मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश इंटक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने की।

कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय इंटक के उपाध्यक्ष एवं तथा पूर्व सांसद रामचंद्र खुंडिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की है। आने वाले लोकसभा चुनाव में यह संगठन कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा दिखाई देगा। इतना ही नहीं जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें भी कांग्रेस की सरकार बनेंगी।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए जो आवाज कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने उठाई, इसकी एक किताब भी बन चुकी है लेकिन जो आवाज उठाई वह पूर्णतया लागू नहीं हो पाया, यह भी उनको मलाल है। ऐसा नहीं है हम कांग्रेस के साथ आंख बंद करके खड़े होंगे, उसके लिए भी यूनियन का मसौदा तैयार होगा, तभी कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे। बैठक के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामचंद्र खुटिया ने हिसार इकाई को शुभकामनाएं दी।

कार्यसमिति की बैठक में हरियाणा इंटक के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय इंटक के सचिव अमित यादव, संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव अमजद हसन, राष्ट्रीय महासचिव इकबाल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव के. शौकत अली हरियाणा इंटक के महामंत्री एवं भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सहायक महासचिव धर्मवीर सिंह लोहान, हरियाणा प्रदेश भवन निर्माण के सलाहकार मांगेराम भेरिया सहित संगठन से जुड़े अनेक नेता व कार्यकर्ताओं ने विचार रखे।

उपरोक्त के अलावा रामोतार, प्रदीप बांडाहेडी, रोहतास ग्रोवर, अमित यादव, धर्मवीर सिंह लोहान, कृष्ण कुमार नैन, प्रदेश मुख्य सलाहकार मांगेराम भेरियां, भिवानी जिला अध्यक्ष रामोतार खोरड़ा, सिरसा जिला अध्यक्ष विजय गोस्वामी, फतेहबाद जिला महासचिव नरेश भुक्कल, सरोज जुलाना, रेखा, सुमन, शोभना, कमलेश, माया व मीना सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story