फरीदाबाद : सैलजा की पदयात्रा से नदारद रहे हुड्डा गुट के नेता

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सैलजा की पदयात्रा से नदारद रहे हुड्डा गुट के नेता


फरीदाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी चरम पर नजर आ रही है। रविवार को ऐसा स्पष्ट देखने को मिला, जब फरीदाबाद में सिरसा से सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी शैलजा द्वारा निकाली गई पदयात्रा में हुड्डा गुट के नेता नदारद नजर आए। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव बलजीत कौशिक के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को कांग्रेस संदेश यात्रा का नाम दिया गया है।

संदेश यात्रा सेक्टर 19-28 के टी प्वॉइंट से शुरू होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्केट से गुजरते हुए चांदी वाली धर्मशाला पर जाकर समाप्त होगी। यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, मनोज अग्रवाल, संजीव चौधरी एडवोकेट, सतबीर डागर, दीपक चौधरी सहित सभी परिचित चेहरे नजर आए, इन सभी की गिनती कुमारी शैलजा गुट में होती है जबकि हुड्डा गुट से एक भी परिचित या बड़ा चेहरा नहीं था। यहां तक कि ओल्ड फरीदाबाद में जहां यह आयोजन हो रहा है, वहां से रहने वाले और फरीदाबाद विधानसभा सीट से 2019 में चुनाव लडऩे वाले लखन सिंगला भी नजर नहीं आए। लखन सिंगला पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा गुट के हैं। इसी तरह से बडख़ल, तिगांव, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के बड़े चेहरे गायब थे।

यह भी बता दें कि पिछले दिनों ओल्ड फरीदाबाद में ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल भी कार्यक्रम कर चुके हैं। इसका आयोजन लखन सिंगला ने किया था। तब इस कार्यक्रम में कुमारी शैलजा गुट के नेता नहीं थे। रविवार को ही बल्लभगढ़ में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पदयात्रा पर निकलेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व दो बार की विधायक रहीं कुमारी शारदा राठौर, युवा नेता गिरीश भारद्वाज आयोजित कर रहे हैं। यह हुड्डा गुट के नेता हैं। दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शारदा राठौर, गिरीश भारद्वाज अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होने वाली पद यात्रा पर निकलेंगे और प्रमुख बाजार से होते हुए मोहना रोड पर पंजाबी धर्मशाला पर समाप्त होगी। इसी से पता चल रहा है कि कांग्रेस नेताओं के एक होने में कितनी सच्चाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story