राेहतक: मास्टर्स नेशनल गेम्स में लक्ष्मीदत्त ने पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: मास्टर्स नेशनल गेम्स में लक्ष्मीदत्त ने पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन


रोहतक, 13 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में आयोजित खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 में सांपला के 85 वर्षीय लक्ष्मीदत्त भारद्वाज ने पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

रविवार को सांपला पहुंचने पर परिवार व खेल प्रेमियों ने कास्य पदक विजेता लक्ष्मीदत्त भारद्वाज का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित मास्टर्स नेशनल गेम्स में कई प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने जेवेलियन फेक कर कांस्य पदक हासिल किया। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। उन्होंने युवाओं से भी नशे से दूर रहकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub