फतेहाबाद: वकीलों ने नायब तहसीलदार पर लगाया अभद्र का आरोप
एसडीएम जगदीश चंद्र ने मनमुटाव दूर करवाया
फतेहाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में गुरुवार को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए उन पर वकीलों से अभद्र करने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर वकीलों ने तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया। बाद में बार एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र ग्रोवर की अगुवाई में वकीलों ने एसडीएम जगदीश चंद्र को एक ज्ञापन दिया। वकीलों के रोष को देखते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार को तुरंत अपने कार्यालय में तलब किया। दोनों पक्षों की मिस अंडरस्टेंडिंग को दूर करवा कर मामले का निपटारा करवाया।
बार एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र ग्रोवर ने बताया कि जब से रतिया में नायब तहसीलदार अचिन कुमार ने पदभार संभाला है, तबसे उनके पास कई वकीलों की लगातार शिकायत आ रही है कि नायब तहसीलदार द्वारा वकीलों के साथ बार-बार दुव्र्यवहार किया जा रहा है। वकीलों को केबिन में आने से भी रोका जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोई वकील अपने क्लाइंट के साथ नायब तहसीलदार के कार्यालय में जाता है तो नायब तहसीलदार द्वारा वकील को बाहर जाने के लिए बोल दिया जाता है। साथ ही नायब तहसीलदार वकील से बात भी उचित ढंग से नहीं करते, जिसको लेकर पहले भी नायब तहसीलदार को कई बार चेतावनी दी गई थी लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार में कोई सुधार नहीं लाया। प्रधान देवेंद्र ग्रोवर ने बताया कि कल भी उनकी बार का एक सदस्य नायब तहसीलदार के पास एक क्लाइंट के साथ गया था तो नायब तहसीलदार द्वारा वकील के साथ दुव्र्यवहार किया गया, जिसको लेकर वकीलो में रोष पैदा हो गया।
बताया गया है कि वकीलों ने कल ही इस मामले को लेकर एक मीटिंग कर नायब तहसीलदार के खिलाफ एसडीएम को शिकायत देने के लिए जब उनके कार्यालय में गए थे तो एसडीएम मीटिंग के लिए फतेहाबाद जा चुके थे। इसके बाद वीरवार सुबह वकीलों ने एकत्रित होकर नायब तहसीलदार की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताया और उन्होंने एसडीएम जगदीश चंद्र को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। बताया गया है कि वकीलों के रोष को देखते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने तुरंत नायब तहसीलदार को अपने कार्यालय में तलब किया और दोनों पक्षों में मनमुटाव दूर करवाकर विवाद को समाप्त करवा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

