फतेहाबाद में वकील के साथ की मारपीट, आठ लोगों पर केस दर्ज

फतेहाबाद में वकील के साथ की मारपीट, आठ लोगों पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में वकील के साथ की मारपीट, आठ लोगों पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 22 फरवरी (हि.स.)। यहां पंचायत भवन में एक केस के सिलसिले में आए वकील के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घायल वकील को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट सुनील कुमार ने कहा है कि वह फतेहाबाद कोर्ट काम्पलेक्स में प्रेक्टिस करता है। 21 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे वह एक केस के लिए पंचायत भवन गया था। वहां पर जरनैल सिंह निवासी मुसाखेड़ा, रामनिवास, सुरजाराम, जगदीश, सुभाष, प्यारा निवासी धारसूल कलां, मेलू निवासी ढेर, बिल्लू निवासी धारसूल खुर्द उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे। इन लोगों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर उसने इस बारे 112 पर कॉल ली। इसके बाद उक्त लोगों ने उसे पकडक़र मारना शुरू कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। झगड़ा होते देख कुछ लोग वहां इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उसका मोबाइल फोन छीनकर गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story