हिसार : समाजसेवी विजय कौशिक ने भीख नहीं किताब दो संस्था के भोजन कक्ष का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समाजसेवी विजय कौशिक ने भीख नहीं किताब दो संस्था के भोजन कक्ष का किया शुभारंभ


हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। निकटवर्ती गांव तलवंडी राणा स्थित भीख नहीं किताब दो संस्था के तहत स्वाभिमान छात्रावास के भोजन कक्ष का शुभारंभ किया गया। इस कक्ष का निर्माण स्वर्गीय एडवोकेट रामनारायण की पुण्य स्मृति में हिसार के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी विजय कौशिक ने करवाया है।

उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में विजय कौशिक ने सोमवार को संस्था संचालिका अनु चिनिया व भीख नहीं किताब दो संस्था की पूरी टीम की प्रशंसा की तथा छात्रावास में रह रहें 50 बच्चों की शिक्षा प्रबन्धन के बारे में जानकारी प्राप्त करके भविष्य में संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे इन बच्चों के लिए स्कूल निर्माण का सुझाव दिया। इस उदद्देश्य के लिये उन्होंने संस्था सदस्यों के साथ बैठक करके अपने सुझाव भी दिये। संस्था की ओर से विजय कौशिक को छात्रावास के मुख्य संरक्षक की जिम्मेवारी देने का आग्रह किया गया जो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य लाल बहादुर खोवाल ने मुख्य अतिथि व कार्यकम में आये मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शैलेश वर्मा, संस्था सचिव सुरेश पूनिया सचिन गुप्ता, डॉ. पवन, डॉ. संदीप, दीपक कुमार, गरिमा बंसल, अंकुर, सौरभ, सीमा, ईश्वर सिंह, रोहतास, विकास लाम्बा, संदीप बनवाला, मुख्य रुप से प्रकाश चित्रकार, सिकंदर, चेतना व संस्था के बच्चे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story