फतेहाबाद: मंत्री देवेंद्र बबली ने रत्ताखेड़ा में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
-विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिलेगी लोगों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी
फतेहाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को गांव रत्ताखेड़ा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जानकारी देना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ उठाए। इस मौके पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंच सके। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरीच पहल है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उत्थान और अंत्योदय को हासिल करने के लिए कई अनूठी स्कीमें शुरु की हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगों को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई, वहीं विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव को भी साझा किये।
इस मौके पर फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, उपायुक्त डॉ. अजय सिंह तोमर, केंद्र सरकार से एलएक्स पोल मैनन आईएएस, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, जिप प्रधान सुमन खिचड़, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, खंड कृषि अधिकारी संदीप बिडलान, रामसिंह सिहाग, शिव जोधा, बब्बू सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।