फतेहाबाद: 18 वर्ष की दहलीज पार कर चुके युवा वोट अवश्य बनवाएं: राहुल मोदी
युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के ‘स्वच्छता एवं वोटर जागरूकता कार्यक्रम’ का एमएम कॉलेज में हुआ शुभारंभ
फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। युवा एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस, नई दिल्ली द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को तीन दिवसीय ‘स्वच्छता एवं वोटर जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद राहुल मोदी द्वारा किया गया।
उन्होंने फतेहाबाद में हो रहे इस तरह के कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों यूनिट को बधाई दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. विकेश सेठी, कैप्टन रजनी वर्मा, डॉ. मीनाक्षी कोहली, प्रो. विनोद कुमार की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन एनएसएस वॉलंटियर्स को जहां स्वच्छता एवं मतदान के महत्व को लेकर जानकारी दी गई, वहीं वॉलंटियर्स द्वारा कॉलेज में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
मुख्य वक्ता के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया से प्रो. प्रेम मेहता, एमएम शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद की प्राचार्या डॉ. जनक मेहता व जिला रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर गांव बीघड़ से सरपंच सर्वजीत कौर, बीघड़-2 से सरपंच हरकृष्ण कटारिया व बीघड़-1 से मनोज कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वच्छता एवं मतदान को लेकर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने और मतदान करने की शपथ दिलवाई।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि भारत में चुनाव को पर्व की तरह मनाया जाता है और इस बार तो चुनाव आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व स्लोगन भी दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की उम्र की दहलीज पार कर चुके युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं। वोट बनवाकर लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होती हैं। मुख्य वक्ता प्रो. प्रेम मेहता ने वॉलंटियर्स को स्वच्छता के महत्व बारे बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज के लिए फायदेमंद है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।